- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- In Nagpur, Manan Daga got first state rank in MHCET, Pradeep third in CA
दैनिक भास्कर हिंदी: MHCET लॉ में चमके शहर के मनन का राज्य में पहला स्थान, CA परीक्षा में प्रदीप जांगरा तीसरे नंबर पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 22 अप्रैल को आयोजित MHCET लॉ (पांच वर्षीय) परीक्षा में नागपुर के मनन डागा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हाल ही में विभाग ने मेरिट लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार मनन डागा ने परीक्षा में 150 में से 130 अंक प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि मनन क्लेट परीक्षा में भी शहर के टॉपर थे। मनन सिविल लाइंस स्थित भवन्स विद्या मंदिर का छात्र रह चुके हैं। वे अधिवक्ता राजेंद्र डागा के पुत्र हैं।
4 से 5 घंटे करते थे पढ़ाई
मनन ने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान पा कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके पिता और दादा का विधि जगत में अच्छा खासा नाम है। मनन भी परिवार की इसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। क्लेट परीक्षा के नतीजों के आधार पर उन्हें कोलकाता के नेशनल यूनिर्वसिटी ऑफ जुडीशियल साइंस में चयनित किया गया है। मनन यहीं से लॉ की पढ़ाई पूरी करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए हर दिन चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे। इसके अलावा टेस्ट सीरिज पर उनका खासा जोर था। मनन ने बताया कि वे एक कुशल अधिवक्ता बन कर समाज के वंचित तबके को न्याय दिलाने में मदद करना चाहते हैं। उनके पिता अधिवक्ता राजेंद्र डागा, माता सीमा डागा और बहन मिहिका डागा ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया। मनन ने परिवारजनों, शिक्षकों और मित्रों को सफलता का श्रेय दिया है।
सीए परीक्षा में प्रदीप ने हासिल किया तीसरा स्थान
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने हाल ही में सीए परीक्षा के नतीजे जारी किए है। इसमें शहर के आंबेडकर कॉलेज के छात्र प्रदीप जांगरा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 47 हासिल करके नागपुर में तीसरा स्थान हालिस किया है। प्रदीप ने परीक्षा में 800 में से कुल 509 अंक हासिल किए। प्रदीप ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनकी पहन ने खासी मदद की है। उनके पिता व्यवसायी और माता गृहणी हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को दिया है। प्रदीप परिश्रम को ही सफलता की कुंजी बताते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हैदराबाद: पुलिस अकादमी परीक्षा में फेल हुए 122 में से 119 IPS ऑफिसर
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट के आदेश पर पास हुई LLB छात्रा, परीक्षा देने के बावजूद संस्थान ने बताया था अनुपस्थित
दैनिक भास्कर हिंदी: नीट प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट ने नागपुर बेंच का आदेश रखा बरकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्यार्थियों के विचार जान लें, फिर करें UPSC परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव