- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर-भंडारा के बीच चलेगी मेट्रो...
नागपुर-भंडारा के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, भंडारा रोड से शहर तक मेट्रो परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई में मंत्रालय में शुक्रवार को हुई बैठक में भंडारा रोड से भंडारा शहर के बीच प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई। इसके लिए महारेल और राज्य सरकार 50-50 फीसदी आर्थिक हिस्सेदारी करेंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। बैठक के दौरान महारेल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जैस्वाल ने 11 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की फीजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट पेश की। इसके तहत इस उपमार्ग की रूपरेखा पेश की गई।
नागपुर-भंडारा के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन
इसके अलावा नागपुर से भंडारा रोड के बीच भारतीय रेलवे के मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की जगह आधुनिक वातानुकूलित ब्रॉड गेज मेट्रो ट्रेन चलाने से जुड़ी परियोजना को भी मान्याता दी गई है। 62.7 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। इन परियोजनाओं को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में विधायक नरेंद्र भोंडेकर, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ नितीन करीर, महारेल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जैस्वाल उपस्थित थे।
Created On :   14 Oct 2022 9:17 PM IST