राज ठाकरे के विरोध में रामदास आठवले ने कहा- कानून हाथ में न ले मनसे अध्यक्ष

In protest against Raj Thackeray, Ramdas Athawale said – dont take law in your hands, MNS President
राज ठाकरे के विरोध में रामदास आठवले ने कहा- कानून हाथ में न ले मनसे अध्यक्ष
सलाह राज ठाकरे के विरोध में रामदास आठवले ने कहा- कानून हाथ में न ले मनसे अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर बात में भाजपा का समर्थन करने वाले आरपीआई अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले मस्जिद के लाउडस्पीकर मामले में अलग रुख अपना रहे हैं। उन्होंने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को सुरक्षा देने की घोषणा की है। आठवले ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को जबरन हटाने को लेकर आरपीआई का विरोध रहेगा। आठवले ने कहा कि यदि मनसे की ओर से 4 मई को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को जबरन हटाने की कोशिश की गई तो उसे रोकने के लिए आरपीआई के कार्यकर्ता आगे आएंगे।

मंगलवार को आठवले ने सांताक्रूज के कालिना स्थित भीमछाया सांस्कृतिक केंद्र में आरपीआई की मुंबई इकाई के सम्मेलन को संबोधित किया। आठवले ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की है। लेकिन राज को कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। आठवले ने कहा कि ऐसा नहीं है कि दादागिरी करना केवल राज जानते हैं। मनसे की दादागिरी का आरपीआई के कार्यकर्ता मुंहतोड जवाब देंगे। आठवले ने कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने के लिए पुलिस और राज्य सरकार मिलकर मुस्लिम समाज को निर्देश दे सकती है। केंद्र सरकार भी इस बारे में निश्चित रूप से फैसला लेगी। आठवले ने कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर का मामला सामाजिक नहीं बल्कि धार्मिक मुद्दा है।

भाजपा और मनसे का गठबंधन नहीं होगा

आठवले ने दावा किया कि भाजपा और मनसे के बीच राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति हो सकती है। लेकिन राजनीतिक रूप से भाजपा को मनसे के साथ गठबंधन करना फायदेमंद नहीं होगा। आठवले ने कहा कि यदि भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन होगा तो आरपीआई अपनी भूमिका स्पष्ट करेगी। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आरपीआई के साथ होने पर भाजपा को मनसे की जरूरत पड़ेगी। आठवले ने कहा कि आरपीआई का लाउडस्पीकर के मुद्दे पर भाजपा के साथ मतभेद रहेगा। लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के साथ हूं। मोदी के भूमिका सबका साथ, सबका विकास की है। आठवले ने कहा कि मोदी धर्मनिरपेक्ष नेता हैं।

 

Created On :   3 May 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story