तहसीलदार पर खनन माफियाओं का जानलेवा हमला, वाहनों में की तोड़फोड़

In Shahdol, Sand mafias attacked the tehsildar gone for raid
तहसीलदार पर खनन माफियाओं का जानलेवा हमला, वाहनों में की तोड़फोड़
तहसीलदार पर खनन माफियाओं का जानलेवा हमला, वाहनों में की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार व राजस्व टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। फिल्मी स्टाइल में वाहनों से पहुंचे करीब तीन दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर शासकीय वाहनों में तोड़ फोड़ की तथा रेत उत्खनन में लगे जेसीबी, हाइवा व अन्य वाहन अपने साथ ले गए। वहीं पूरी टीम अपनी जान बचाकर मौके से भाग खड़ी हुई।

सोन नदी पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन-
घटना 22 अप्रैल की रात करीब 11 बजे जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत बुड़वा सुखाड़ स्थित सोन नदी पुलिया के पास हुई। माफियाओं के हमले में ब्यौहारी तहसीलदार असवन राम चिरामन 48 वर्ष सहित नायब तहसीलदार व उनके साथ पहुंचे करीब दर्जन भर लोग घायल हुए। वारदात की रिपोर्ट पर थाना देवलोंद में धारा 294, 353, 332, 336, 427, 147 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर गए थे कार्रवाई करने-
तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुंची थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ब्यौहारी ने तहसीलदार को आदेश दिया था कि देवलोंद सोन नदी पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन चल रहा है, जाकर रोकें। तहसीलदार अपने वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 8360 में चालक पुरुषोत्तम परिहार, नायब तहसीलदार शंकर दयाल साकेत, कार्यालय सहायक संजय यादव, पटवारी संतोष नारनौरे तथा दूसरे वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3139 पर नायब तहसीलदार श्रीराम चंद्र शुक्ल पपौंध, पटवारी तरुण शर्मा, राजीव रंजन सिंह, गोविंद चौहान व रामजी द्विवेदी रात करीब 11 बजे सोन नदी पुलिया के पास पहुंचे। नदी में मौके पर पीले रंग की एक जेसीबी क्रमांक एमपी 18 एच 5113, बाइक क्रमांक एमपी 18 एमजे 3011 तथा एक हाइवा क्रमांक एमपी 18 एच 5113 पाया गया। इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई।

पांच वाहनों से आ धमके 25 लोग-
देर रात नदी के भीतर मिले वाहनों की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद आगे की कार्रवाई की ही जा रही थी उसी समय 4-5 वाहनों में 20-25 लोग हथियारों से लैस होकर आ धमके। पहले पत्थरों से शासकीय वाहनों के कांच आदि को चकनाचूर किया इसके बाद वाहनों से अमले को घेरे रखकर तहसीलदार व अन्य पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। पांचों वाहन चक्कर लगाते रहे ताकि कोई भाग न सके। इसके बाद अमले के साथ जमकर मारपीट की। प्राणघातक हमले में तहसीलदार व अन्य को चोटें आईं। हमला करने के बाद तीनों वाहन अपने साथ ले गए। मौके पर एक मोबाइल मिला है, जो हमलावरों में से किसी एक का है। पुलिस के इसके जरिए अपरोपियों तकि पहुंचने का प्रयास कर रही है।

इनका कहना है-
घटना गंभीर है। एफआईआर करा दी गई है। कुछ माफिया टाइप के लोग हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा।
ललित दाहिमा, कलेक्टर शहडोल

Created On :   23 April 2019 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story