ताला तोड़कर नगदी, जेवर व बाइक ले उड़े चोर

In Shahdol, thieves stole cash, jewelry and bike from a house
ताला तोड़कर नगदी, जेवर व बाइक ले उड़े चोर
ताला तोड़कर नगदी, जेवर व बाइक ले उड़े चोर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी, जेवरात और बाइक चुराकर ले गए। परिवार के सदस्य जब घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। इसके साथ ही अलमारी का सामान फैला हुआ था। पीड़ितों तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले को दर्ज किया है। चोरों ने नगदी व 40 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया।

उल्लेखनीय है जिले में चोरी की वारदातें फिर होने लगी हैं। ताजा घटनाक्रम गोहपारू व खैरहा थाना क्षेत्र में हुईं, जिसमें अज्ञात चोरों ने नगदी, जेवर व बाइक पार कर दिया। थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम कोड़ार में शनिवार को दिन दहाड़े 12 बजे गुड़िया बैगा पति तेरसू बैगा के मकान में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने नगदी व 40 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 454, 380 भादवि का मामला दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला-
चोरी की दूसरी घटना खैरहा थानांतर्गत राजेंद्रा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जाकिर खान क्वार्टर नंबर एम 305 में हुई। जहां का ताला तोड़कर दो मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएन 0143 व एमपी 18 एमएच 2366 सहित बर्तन, राशन आदि मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए का समान अज्ञात चोरों ने पार कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इसके पूर्व सूरज गल्ला दुकान में भी चोरी की घटना घटित हुई थी। वहीं ओमकार जायसवाल के घर में चोरी करते चोरों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया था। जिनसे पूछताछ की गई तो राजेंद्रा खान प्रबंधक बी कुमार के क्वार्टर से टीवी, कैमरा आदि समान चोरी का खुलासा कर समान बरामद की गई। राजेंद्रा कोयलांचल क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ी हुई है। कालरी कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Created On :   22 April 2019 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story