- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत के महिला को धमकाने के...
संजय राऊत के महिला को धमकाने के मामले में पुलिस ने मांगी मूल रिकार्डिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला को फोन पर धमकाने और गालीगलौज करने के मामले में शिवसेना सांसद संजय राऊत के कथित ऑडियो की पुलिस फारेंसिक जांच कराएगी। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला से रिकॉर्ड किया गया मूल ऑडियो सौंपने को कहा है। महिला ने मुंबई की वाकोला पुलिस को अपनी शिकायत के साथ ऑडियो सौंपा था, लेकिन वह पेन ड्राइव में है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल ऑडियो मिलने के बाद उसे कालीना फारेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके कि आवाज शिकायत करने वाली महिला और राऊत की ही है या नहीं।
सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल हुआ है जो कथित तौर पर 2016 में रिकॉर्ड किया गया था। बता दें कि पत्रा चाल मनी लांडरिंग मामले में गवाह महिला ने आरोप लगाया है कि राऊत ने अपने खिलाफ दिया गया बयान वापस लेने और जमीन राऊत के नाम करने के लिए धमकाया था। साथ ही महिला का दावा है कि उसे अखबार में डालकर 15 जुलाई को धमकी भरा पत्र भेजा गया था जिसमें उसे दुष्कर्म और हत्या की भी धमकी दी गई थी। महिला की शिकायत के आधार पर राऊत के खिलाफ वाकोला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
पत्राचाल मामले में ईडी की छापेमारी
पत्राचाल मनी लांडरिंग मामले में संजय राऊत की गिरफ्तारी के बाद ईडी और सबूत जुटाने में लग गई है। मंगलवार को मामले में गोरेगांव और सांताक्रूज में दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद ईडी ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा मामले में पूछताछ के लिए कुछ और लोगों को भी समन भेजे गए हैं। इससे पहले राऊत की कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने दावा किया था कि वे इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं और घोटाले से राऊत को 1 करोड़ 6 लाख का फायदा हुआ जिसका इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने के लिए हुआ। ईडी के मुताबिक घोटाले के एक और आरोपी प्रवीण राऊत संजय राऊत को हर महीने 2 लाख रुपए देते थे। आरोप है कि प्रवीण राऊत को इस घोटाले के बदले एचडीआईएल ने 112 करोड़ रुपए दिए।
Created On :   2 Aug 2022 9:38 PM IST