- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लाखों की चोरी मामले में तीसरे दिन...
लाखों की चोरी मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर में कपड़ा व्यवसायी हनुमान प्रसाद गुप्ता के घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। दिन दहाड़े घर का ताला तोडक़र चोरों ने पांच लाख नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के गहने मिलाकर 25 से 30 लाख की चोरी की थी।
क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात को लेकर भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर व्यापारियों व नागरिकों में आक्रोश है। थाना क्षेत्र व शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर 16 अक्टूबर को व्यापारी संघ जयसिंहनगर की ओर से थाना प्रभारी, एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि बाजार व बस्ती क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ज्ञापन में कहा गया है कि 10 दिन के अंदर आरोपियों की धरपकड़ नहीं होती तो संघ बाजार बंद,धरना प्रदर्शन करेगा। इस संबंध में जयसिंहनगर टीआई विनय सिंह गहरवार का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   17 Oct 2022 2:12 PM IST