काला सोना का अवैध कारोबार, माफिया के आगे बेबस हुआ प्रशासन

In the evening illegal trade of sand and coal begins
काला सोना का अवैध कारोबार, माफिया के आगे बेबस हुआ प्रशासन
काला सोना का अवैध कारोबार, माफिया के आगे बेबस हुआ प्रशासन

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे रेत व कोयले के अवैध उत्खनन और उसके परिवहन से ऐसा लगता है कि माफियाओं के आगे प्रशासनिक मोहकमा बेबश हो चुका है। शाम होते ही रेत व कोयले का काला कारोबार शुरु हो जाता है। कई स्थानों से तो दिन दहाड़े अवैध खनन व परिवहन का कार्य चलता रहता है। क्षेत्र के बकहो, बकही, चाका, मंदिर घाट सहित अन्य ग्रामों से रेत के साथ कोयला निकाला जा रहा है। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर जिम्मेदार विभाग के निष्क्रियता के चलते शासन को लाखों रूपयों की राजस्व हानि उठानी पड़ रही है।
यहां से निकल रही रेत
देवलोंद थाना अंतर्गत सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य में रेत माफियाओं द्वारा सुरक्षा बलों पर किए गए हमले के बाद जिले के अन्य इलाकों में भी रेत के अवैध खनन व परिवहन के मामले सामने आते जा रहे हैं। संभागीय मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर सोहागपुर थानांतर्गत छीर सागर रोड में ग्राम नरबार, बिजौरी के पास सोन नदी से अवैध रेत निकाली जा  रही है। लेकिन इसकी भनक खनिज विभाग को नहीं लगी। जानकारी तो यह भी है कि सोहागपुर थाने के कुछ पुलिस कर्मियों का भी संरक्षण मिला हुआ है।
रेत-कोयला के ढीहे यहां भी
अमलाई थाना के बटुरा, टिकुरीटोला स्कूल के पीछे बंद हो चुकी खदान से कोयला निकासी होती है। बिछिया, बटुराघाट, खमरौंध घाट, चाका, कैल्हौरी घाट ऐसे ठीहे हैं जहां से रेत व कोयला बराकर निकाला जाता है। शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक खुदाई व परिवहन का कार्य होता है। सूत्र बताते हैं कि ओपीएम के घाट नंबर 11 से सोन नदी को खोखला बनाया जा रहा है।
ब्लाक कराए निकासी मार्ग
नरबार व बिजौरी में रेत उत्खनन की बात एसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रविवार को खनिज विभाग के साथ पुलिस लाइन से आरआई के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। नदी का जायजा लेने पर पाया गया कि यहां से रेत निकाली जा रही है। ट्रेक्टर व छोटा डम्पर का उपयोग किये जाने के निशान मिले। नदी तक पहुंचने के लिए चार मार्ग मिले, जो जंगल की ओर से आता है। इन सभी रास्तों को जेसीबी मार्ग से गड्ढा खोदकर ब्लाक कराया गया। जिस स्थान से अवैध रेत निकाली जा रही थी, नदी के दूसरी ओर उमरिया जिला की सीमा शुरु होती है। लोगों का कहना है कि इस ओर से रास्ता बंद करा दिया तो क्या, अब अवैध कारोबारी उमरिया जिले की ओर से रास्ता बना लेेंगे।
अवैध परिवहन करते पकड़ाया मिनी ट्रक
बीच शहर से होकर किस प्रकार रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है यह उस समय सामने आया जब नो इंट्री में घुसे रेत से भरे एक मिनी ट्रक को यातायात पुसिस ने पकड़ा जिसमें रायल्टी पर्ची नहीं थी। झूला पुल के पास जब यातायात पुलिस कर्मी ने वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4138 को रोका तो चालक ने भागने का प्रयास किया। उसके पास रायल्टी नहीं थी। जानकारी के अनुसार वाहन मालिक ने धौंस दिखाने का प्रयास भी किया। वाहन को थाने लाकर खड़ा कराया और प्रकरण खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
दोनों नामदज आरोपी गिरफ्तार
सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य इलाके में सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के दोनों नामजद आरोपियों को देवलोंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ददन बैस (55) पिता बालमीक तथा विजय बैस उर्फ पिंटू (26) पिता राजेश दोनों निवासी बुड़वा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुशांत सक्सेना ने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

 

Created On :   6 Nov 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story