लाडली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में शहडोल जिला प्रदेश में अव्वल

In the implementation of Ladli Laxmi Yojana Shahdol district is the top in the state
लाडली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में शहडोल जिला प्रदेश में अव्वल
लाडली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में शहडोल जिला प्रदेश में अव्वल
हाईलाइट
  • प्रदेश में लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के तहत लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन इस वर्ष शहडोल जिला प्रदेश भर में अव्वल रहा है।
  • योजना के शुरु होने के बाद पहली बार वर्ष 2017-18 में 1041 बच्चियों को कक्षा छठवीं मेें प्रवेश लेने पर 2-2 हजार रुपये के मान से 20 लाखा 82 हजार रुपये की छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।
  • लाडली लक्ष्मी योजना के सबसे ज्यादा 2549 प्रकरण परियोजना बुढ

डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रदेश में लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के तहत लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन इस वर्ष शहडोल जिला प्रदेश भर में अव्वल रहा है। मिले लक्ष्य से अधिक बच्चियों को योजना की स्वीकृति प्रदान करने में शहडोल जिले का स्थान पहले नंबर पर रहा है। वर्ष 2017-18 में जिले को 4788 बच्चियों को लाडली बनाना था, इसके विरुद्ध 6093 बच्चियों के प्रकरण स्वीकृत किया गया है, जो लक्ष्य का 127.25 प्रतिशत है। योजना की शुरुआत वर्ष 2007-08 में की गई थी। लब से लेकर अब तक जिले की 44383 बच्चियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं।
सबसे ज्यादा बुढ़ार में
लाडली लक्ष्मी योजना के सबसे ज्यादा 2549 प्रकरण परियोजना बुढ़ार में स्वीकृत किये गये हैं। जबकि यहां 1476 का लक्ष्य मिला था। परियोजना ब्यौहारी में 636 के विरुद्ध 720, जयसिंहनगर में 1017 में से 686, गोहपारू में 528 में से 530, सोहागपुर में 888 के विरुद्ध 1263 तथा शहडोल शहरी परियोजना में 243 के मुकाबले 345 प्रकरणों को मंजूरी दी गई है।
1041 लाडलियों को मिली 20.82 लाख की छात्रवृत्ति
योजना के शुरु होने के बाद पहली बार वर्ष 2017-18 में 1041 बच्चियों को कक्षा छठवीं मेें प्रवेश लेने पर 2-2 हजार रुपये के मान से 20 लाखा 82 हजार रुपये की छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली 2051 बच्चियों का लक्ष्य था। 1081 ने प्रवेश लिया। छात्रवृत्ति के लिए 1061 के नाम पोर्टल में दर्ज किए गए। इनमें से 1041 को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी गई है। जो कुल लक्ष्य का 98.11 प्रतिशत है। शेष 21 बच्चियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की कार्रवाई प्रगति पर है। परियोजना ब्यौहारी में 146, जयसिंहनगर में 122, गोहपारू में 171, सोहागपुर में 237, बुढ़ार में 302 तथा शहडोल शहरी परियोजना अंतर्गत 63 बच्चियों को छात्रवृत्ति की राशि मिल चुकी है। योजना के तहत 4-4 हजार रुपये कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर दी जाएगी। तीसरी किस्त कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर 7500-7500 रुपये दी जाएगी। 12 में प्रवेश के बाद 2-2 सौ रुपये प्रति महीने छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जानी है। 21 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे।
इनका कहना है
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य के विरुद्ध 127.25 प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत पहली बार छात्रवृत्ति भी 6 वी प्रवेश लेने पर दी गई है।
राकेश खरे जिला कार्यक्रम अधिकारी  महिला एवं बाल विकास

 

Created On :   2 April 2018 7:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story