भीषण गर्मी में पत्थर खदान में भरा पानी बना आदिवासी बच्चों का सहारा

In the scorching heat, water filled in the stone quarry became the support of tribal children
भीषण गर्मी में पत्थर खदान में भरा पानी बना आदिवासी बच्चों का सहारा
पन्ना भीषण गर्मी में पत्थर खदान में भरा पानी बना आदिवासी बच्चों का सहारा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण गर्मी और तपन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं इस बदन झुलसाती गर्मी से राहत देने में पंखे और कूलर भी नाकाम हो रही हैं। ऐसे में झोपड़ीनुमा कच्चे घरों में रहने वाले आदिवासी परिवार और उनके बच्चे कैसे गर्मी से राहत पाते होंगे यह सोचकर बदन में सिहरन सी उठती है और इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए जब  जिला मुख्यालय से लगे माझा लालिया बस्ती में पहुंचे तो पत्थर खदान में भरे पानी में आदिवासियों के बच्चे उछल कूंद करते दिखे। बच्चों ने बताया कि गर्मी के समय वह इसी पत्थर खदान के पोखर में आनंद लेते हैं और बस्ती के अधिकांश लोग इसी पोखर में नहाते हैं। जिन लोगों के घरों में पानी की सुविधा है वह अपने घरों में ही नहाते हैं।
 

Created On :   16 April 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story