राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सेवानिवृत्त संभागीय लेखापाल का सराहनीय कार्य

In view of the problems of passers-by, commendable work of retired divisional accountant
राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सेवानिवृत्त संभागीय लेखापाल का सराहनीय कार्य
पन्ना राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सेवानिवृत्त संभागीय लेखापाल का सराहनीय कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के बेनीसागर तालाब की तरफ  से आने वाले मार्ग में देवी मंदिर के सामने कई वर्षों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यहां पर थोड़ी सी बारिश में ही जहां पानी भर जाता था वहीं सीसी सडक़ का जॉइंट होने के कारण निकलने वाले वाहन एकाएक अनियंत्रित हो जाते थे। यह वह मार्ग है जो पूरे 24 घंटे व्यवस्त रहता है लेकिन इस समस्या का निराकरण स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक नहीं किया गया। वहीं सामने निवासरत मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के संभागीय लेखापाल के पद से सेवानिवृत्त हुए बी.पी. खरे को जब यह परेशानी नहीं देखी गई तो उनके द्वारा उसमें अपनी तरफ  से सीमेंट कंक्रीट करवा दिया गया। जब सुबह वहां से लोग निकले और उनकी नजर उस पर पड़ी तो लोगों के मन में यही आया की यह कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा जो किया गया है वह अच्छा किया लेकिन जब यह ज्ञात हुआ कि यह कार्य प्रशासन ने नहीं बल्कि सेवानिवृत्त लेखापाल बी.पी. खरे के द्वारा करवाया गया है तो शहरवासियों ने उनके द्वारा करवाए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। 

Created On :   3 Sept 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story