- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राणे ने कहा - छोटे और मध्यम...
राणे ने कहा - छोटे और मध्यम उद्यमियों को नए अवसर प्रदान करेगा व्यापार मेला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) एमएसएमई उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति और आकांक्षी जिलों के व्यवसायियों को अपने कौशल/उत्पादों का प्रदर्शन करने, विकास के नए अवसर पैदा करने तथा आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। राणे ने यह बात सोमवार को 40वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘एमएसएमई मंडप’ का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की अनुकूल औद्योगिक नीति और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाएं एमएसएमई क्षेत्र को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के असाधारण स्वप्न को साकार करने में अपनी पूरी क्षमता का दोहन करने में मदद करे रहे हैं। राणे ने एमएसएमई मंडप का दौरा किया ओर विभिन्न एमएसएमई प्रदर्शकों से मुलाकात की। कुल 316 एमएसएमई लगभग 20 क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Created On :   15 Nov 2021 10:13 PM IST