हिरासत से हत्या के विचाराधीन बंदी के भागने पर एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
डिजिटल डेस्क,सतना। हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में लगभग ढाई माह से विचाराधीन बंदी साहबलाल उर्फ शिब्बी भूमिया पिता कुंजल (36) निवासी कुम्ही (उचेहरा) के पुलिस अभिरक्षा से भागने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर आरएन रावत, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह बघेल और जितेन्द्र सिंह बुंदेला को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ पूरे घटनाक्रम की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी महेन्द्र को सौंप दी है। वहीं फरार बंदी की धरपकड़ के लिए कुम्ही गांव में पुलिस टीम को भेजा गया है, तो सभी रिश्तेदारियों में भी दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। सिटी कोतवाली पुलिस के साथ उचेहरा की टीम भी उस तक पहुंचने में एडी-चोटी का जोर लगा रही है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि फरार आरोपी साहबलाल के पैर में बंधा प्लास्टर कटवाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, उसके साथ 11 अन्य बंदी भी मेडिकल चेकअप के लिए आए थे। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर आरएन रावत समेत 11 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। नियमानुसार प्रत्येक हथकड़ी में दो-दो बंदी थे, लेकिन अस्पताल में जैसे ही साहबलाल की हथकड़ी खोली गई तो वह पिछला गेट फांदकर खोवा मंडी की गली में घुसकर फरार हो गया, तब से ही आरोपी का कोई सुराग नहीं है। आरोपी ने महज 20 हजार के लिए कुम्ही गांव के ही राकेश मिश्रा उर्फ बबलू (45) की पिछले साल 23-24 दिसंबर की दरिमयानी रात खेत में जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इस दौरान उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिस पर प्लास्टर बांधा गया था। आरोपी को 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Created On :   13 March 2023 2:23 PM IST