मिड-डे मील को लेकर महाराष्ट्र में आयकर विभाग की छापेमारी 

Income Tax Department raids in Maharashtra regarding Mid-Day Meal
मिड-डे मील को लेकर महाराष्ट्र में आयकर विभाग की छापेमारी 
कार्रवाई मिड-डे मील को लेकर महाराष्ट्र में आयकर विभाग की छापेमारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूली छात्रों के लिए बनी मिड-डे मील योजना के लिए अनाज की सप्लाई करने वाली कंपनी से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। औरंगाबाद के शिवसेना के पूर्व नगरसेवक के रिश्तेदार के मुंबई, पुणे व औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है।छापेमारी के बारे में फिलहाल आयकर विभाग ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के दौरान अनाज सप्लाई करने वाले कारोबारी सतीश व्यास और उनकी कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई। संदेह है कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को मिड-डे मील देने के नाम पर गड़बड़ी की गई। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 1 करोड़ 8 लाख छात्रों को मिड-डे मील दिया गया। लेकिन आयकर विभाग को इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। आरोप है कि गरीब छात्रों के पोषण के लिए बनाई गई योजना के तहत दिए जाने वाले अनाज को फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्टर की गई गैर सरकारी संस्थाओं को दे दिया गया। दरअसल आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के साथ दिल्ली और राजस्थान में भी कुल 53 ठिकानों पर छापेमारी की। महाराष्ट्र में छापेमारी के दौरान निशाने पर व्यास थे। बता दें कि उनकी जागृत फार्मास्यूटिकल्स, जागृत होटल्स, श्री साईं ट्रांसपोर्ट एंड कुरियर प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनियां हैं जिनके राज्य के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इसके अलावा व्यास के घर पर भी आईटी ने छापे मारे। 

 

Created On :   7 Sept 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story