बिल्डरों-कारोबारियों पर दूसरे दिन भी जारी रहा छापा

Income tax department raids on builders-traders continued for the second day
बिल्डरों-कारोबारियों पर दूसरे दिन भी जारी रहा छापा
आयकर विभाग बिल्डरों-कारोबारियों पर दूसरे दिन भी जारी रहा छापा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग पिछले दो दिनों से राज्य के कई बिल्डरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। मुंबई, ठाणे, पुणे समेत पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा में छापेमारी और जांच पड़ताल का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के महाविकास आघाडी सरकार के मंत्रियों और नेताओं के करीबी बिल्डर और कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर है। आयकर विभाग ने मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि छानबीन और छापेमारी कार्रवाई अभी भी चल रही है, इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मामले से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुणे में राकांपा और कांग्रेस के नेताओं से करीबी संबंध रखने वाले एक बड़े बिल्डर के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छानबीन की। महाराष्ट्र और गोवा के बड़े औद्योगिक समूह पर भी आयकर विभाग ने शिकंजा सका है। पुणे, नाशिक, अहमदनगर और गोवा में स्टील निर्माण से जुड़ी कारोबारी के बहीखाते भी आयकर विभाग खंगाल रहा है। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं जिससे लगता है कि भंगार खरीदने के नाम पर कई फर्जी बिल तैयार किए गए। जिन ठिकानों से भंगार खरीदने का दावा किया जा रहा था वहां भी छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक यहां सिर्फ पैसों का भुगतान किया गया लेकिन वहां से कोई भंगार कंपनी में नहीं पहुंचा। यहां से जारी बिल दिखाकर इनपुट क्रेटिड हासिल किया गया। यह पूरी गड़बड़ी 160 करोड़ रुपए की हो सकती है। सभी जगहों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और गहने बरामद कर चुका है। 

 

Created On :   24 Sept 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story