राकांपा के पार्षद बाबुराव चांदेरे के घर पर आयकर के छापे 

Income Tax raids at NCPs councilor Baburao Chanderes house
राकांपा के पार्षद बाबुराव चांदेरे के घर पर आयकर के छापे 
राकांपा के पार्षद बाबुराव चांदेरे के घर पर आयकर के छापे 

डिजिटल डेस्क, पुणे। महानगरपालिका की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्षद बाबुराव चांदेरे के घर पर मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी बाणेर के वीरभद्रनगर स्थित उनके घर पहुंचे। जहां उनके घर की जांच की गई। हालांकि पूरी टीम को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई के दौरान कई कागजातों की जांच की। साथ ही चांदेरे से भी पूछताछ की गई। 

सुबह से शुरू की गई कार्रवाई देर शाम तक चली

सुबह से शुरू की गई कार्रवाई देर शाम तक चल रही थी। कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। आपको बता दें, चांदेरे राकांपा के पार्षद हैं। मनपा में वे स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2014 में विधानसभा के कोथरूड़ निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घर पर छापेमार कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई। अंदेशा है कि मामले में कुछ खुलासे हो सकते हैं। कार्रवाई के दौरान टीम के बड़े अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की। साथ ही अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेजों की अच्छे से पड़ताल की।

 

Created On :   19 Dec 2017 4:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story