प्रति घंटा के आधार पर पढ़ाने वाले शिक्षकों का बढ़ा मानधन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त विभाग ने सरकारी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रति घंटा आधार (आवरली बेसेस) पर पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानधन बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटील ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले कॉलजों में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की डिग्री कोर्स के लिए अब प्रति घंटा मानधन 625 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए किया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए मानधन 750 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए किया गया है। शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, कानून में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातकोत्तर) के लिए मानधन प्रतिघंटा 750 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए किया गया है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय के तहत उद्योग व्यापार क्षेत्र के विशेष आमंत्रित, अनुभवी वरिष्ठ अभियंताओं का प्रति व्याख्यान 1 हजार रुपए से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए किया गया है। डिग्री-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए मानधन प्रतिघंटा 600 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए किया गया है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए मानधन प्रति घंटा 500 से 800 रुपए किया गया है। कला निदेशालय के तहत औद्योगिक व्यापार क्षेत्र से आमंत्रित विशेषज्ञों/अनुभवी वरिष्ठ प्रबंधकों का व्याख्यान शुल्क प्रति घंटा 750 से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए किया गया है। कला शिक्षा में डिप्लोमा के साथ-साथ डिग्री / स्नातकोत्तर डिप्लोमा / स्नातकोत्तर डिग्री के लिए व्याख्यान शुल्क प्रति घंटा 625 से बढ़ाकर 1 हजार रुपए किया गया है। मंत्री पाटील ने कहा कि राज्य के सरकारी कॉलेजों, संस्थानों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के साथ-साथ इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, प्रबंधन एवं कला महाविद्यालयों में स्वीकृत पद सेवानिवृत्ति अथवा अन्य कारणों से रिक्त हैं। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, ऐसे में सरकार ने प्रति घंटा आधार पर प्राध्यपकों की नियुक्ति की है।
भरे जाएंगे खाली पद
मंत्री पाटिल ने कहा कि वित्त विभाग ने सहायक प्राध्यापक, प्राचार्य, शारीरिक शिक्षण संचालक, ग्रंथपाल के पद भरने की मंजूरी दी है। वित्त विभाग ने सहायक प्राध्यापकों के 2 हजार 88 पद भरने को मंजूरी दी है। साथ ही प्राचार्य के सभी रिक्त पदों को भरने की भी मंजूरी दी गई है। ग्रंथपाल के 121, शारीरिक शिक्षण संचालक के 102 पदों को भी भरा जाएगा।
Created On :   20 March 2023 8:42 PM IST