सोशल मीडिया की वजह से युवाओं में बढ़ रहा संघर्ष

Increasing conflict among youth due to social media
सोशल मीडिया की वजह से युवाओं में बढ़ रहा संघर्ष
विधानसभा में गूंजा मामला सोशल मीडिया की वजह से युवाओं में बढ़ रहा संघर्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवयुवकों पर सोशल मीडिया का बुरा असर पड़ रहा है। इसके प्रभाव के चलते वे अपराध के रास्ते पर बढ़ रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में युवाओं में संघर्ष बढ़ रहा है। नाबालिग अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में यह बात कही। बारामती इलाके में बेटी से छेड़छाड़ करने पर नाबालिग आरोपियों ने उसके पिता की हत्या करने का मामला उठाते हुए अजित पवार ने कहा कि 17 साल के आरोपियों ने पहले भी लड़की को परेशान किया था। लड़की के पिता शशिकांत कारंडे ने लड़कों को समझाया बुझाया पर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया जहां से वह आराम से छूट गया। इसके बाद उसने वाट्सएप पर स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा था कि घाव मेरा गहरा है अगला नंबर तेरा है। 

इसके बाद नाबालिग आरोपी ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर कारंडे की 18 अगस्त को धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल का बुरा असर युवाओं पर पड़ रहा है। अगर गंभीर अपराध के मामलों में इसी तरह युवाओं को बाल न्यायालयों में पेश कर उन्हें छोड़ दिया जाएगा, तो समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा। नाबालिग अपराधियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कदम उठाने चाहिए। 
 

Created On :   22 Aug 2022 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story