आकाशवाणी केन्द्र में महिला अनाउंसरों से अभद्रता, उप-निदेशक पर गंभीर आरोप

Indecency with female anchors at the AIR Center shahdol MP
आकाशवाणी केन्द्र में महिला अनाउंसरों से अभद्रता, उप-निदेशक पर गंभीर आरोप
आकाशवाणी केन्द्र में महिला अनाउंसरों से अभद्रता, उप-निदेशक पर गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, शहडोल। आकाशवाणी केन्द्र शहडोल एक बार फिर विवादों में उलझ गया है। यहां की महिला अनाउंसरों ने पुलिस में की गई शिकायत में उप निदेशक पर अभद्रता करने, अपमानित करने एवं चारित्रिक लांछन लगाने का आरोप लगाया है। महिला अनाउंसरों की शिकायत पर महिला थाना द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस में की गई लिखित शिकायत में महिला अनाउंसरों ने आरोप लगाया है कि उप निदेशक रत्नाकर भारती अशोभनीय बातचीत करते हैं। एक-दूसरे पर चारित्रिक लांछन लगाकर अपमानित करते हैं। यदि कोई विरोध करता है कि तो उसकी ड्यूटी लगाना बंद कर देते हैं। ड्यूटी लगाने की बात की जाती है तो उनके द्वारा अपमानित किया जाता है। महिला उद्घोषकों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी टाइम के बाद भी उन्हें अकारण रोककर रखा जाता है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी द्वारा हरिजन एक्ट में कार्रवाई कराने की धमकी दी जाती है। आकाशवाणी का माहौल इतना दूषित हो गया है कि महिला एनाउंसरों का काम करना मुश्किल है।

पुलिस ने दर्ज किए बयान

महिला थाना में शिकायतकर्ता महिला एनाउंसरों एवं आकाशवाणी के उप निदेशक रत्नाकर भारती को बुलाकर बयान दर्ज किए गए। इस दौरान महिला थाने में काफी गहमागहमी का माहौल था। महिला थाना प्रभारी अनुसुईया उइके का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान किए गए है। मामला अभी जांच में है, जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

Created On :   24 Aug 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story