- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महापौर के ट्विटर हैंडल से अभद्र...
महापौर के ट्विटर हैंडल से अभद्र जवाब, सफाई में कहा - कार्यकर्ता ने कर दिया ऐसा ट्वीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर किशोरी पेडणेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहीं हैं। दरअसल टीके को लेकर सवाल पूछने वाले एक यूजर को पेडणेकर के एकाउंट से अभद्र भाषा में जवाब दिया गया। इसको लेकर विवाद हुआ तो पेडणेकर ने सफाई दी कि ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि एक शिवसेना कार्यकर्ता ने किया जिसे उन्होंने फोन थोड़ी देर के लिए दिया था। दरअसल पेडणेकर ने एक निजी चैनल को दिया इंटरव्यू अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया था। इसमें उन्होंने मुंबई महानगर पालिका द्वारा टीके खरीदने की कोशिश की जानकारी देते हुए बताया था कि टीके का ठेका देने के लिए नौ कंपनियों से बातचीत की जा रही है। एक यूजर ने इस पर ट्वीट कर सवाल पूछा कि ‘ठेका किसे दिया गया है’ तो पेडणेकर के अकाउंट से मराठी में जवाब लिखा गया ‘तेरे बाप को’ (तुझ्या बापाला ), इस जवाब के बाद पेडणेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। अभद्र भाषा को लेकर आम लोगों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। भाजपा नगरसेवक भालचंद्र ने लिखा कि मुंबई की पहली नागरिक होने के नाते सार्वजनिक क्षेत्र में उनसे सभ्य और सुसंस्कृत भाषा की अपेक्षा करते हैं। सपा विधायक रईस शेख ने लिखा कि कम से सम मेयर को उस ऑफिस का मान सम्मान बनाए रखना चाहिए जिसे वह संभालतीं हैं।
विवाद के बाद सफाई
इस मामले पर लगातार आलोचना के बाद किशोरी पेडणेकर ने मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह ट्वीट मैंने नहीं बल्कि एक नाराज पार्टी कार्यकर्ता ने किया था। पेडणेकर ने पत्रकारों को बताया कि वे बीकेसी में एक कार्यक्रम में गईं थीं। इस दौरान उनके साथ शाखा प्रमुख और दो शिवसैनिक थे। पेडणेकर ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान मैं फोन अपने साथ नहीं रखती, इसीलिए मेरे मोबाइल में लॉक भी नहीं रहता। उन्होंने बताया कार्यक्रम के दौरान फोन एक शिवसैनिक को दे दिया था जिसने जवाबी ट्वीट कर दिया था। पेडणेकर ने कहा कि ट्वीट देखने के बाद उन्हें गलती के बारे में पता चला और उसे ट्वीट डिलीट कर दिया। साथ ही उस शिवसेना कार्यकर्ता को हिदायत दी कि वह इस तरह की गलती दोबारा न करे।
Created On :   3 Jun 2021 8:32 PM IST