निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री को चुनाव में समर्थन देने का दिया भरोसा

Independent MLAs assured to support Chief Minister in Rajya Sabha elections
निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री को चुनाव में समर्थन देने का दिया भरोसा
राज्यसभा निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री को चुनाव में समर्थन देने का दिया भरोसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में होने वाले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने वाले विधायकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के आवास वर्षा पर हुई बैठक में लगभग आठ निर्दलीय विधायक मौजूद थे। इसमें प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री तथा निर्दलीय विधायक बच्चू कडू भी शामिल थे। शिवसेना ने राज्यसभा की 6 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसलिए शिवसेना को दूसरी सीट जीतने के लिए निर्दलीय विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्दलीय विधायकों से राज्यसभा की छठवीं सीट के उम्मीदवार के लिए समर्थन करने का आग्रह किया। इस बैठक के बाद चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने छठवीं सीट के लिए अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है। लेकिन हमने मुख्यमंत्री को महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। जोरगेवार ने कहा कि निर्दलीय विधायकों के लिए निर्वाचन क्षेत्र के लिए फंड उपलब्ध होना सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार की ओर से निधि उपलब्ध होने पर निर्वाचन क्षेत्र में विकास काम किए जा सकते हैं। जोरगेवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्रपति संभाजे राजे के सामने शिवसेना का समर्थित उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि संभाजी राजे इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं। संभाजी राजे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। 
 

Created On :   20 May 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story