नाशिक, अकोला में भी शुरु हुई इंडिया पोस्ट सर्विस 

India Post railway parcel Service also started in Nashik, Akola
नाशिक, अकोला में भी शुरु हुई इंडिया पोस्ट सर्विस 
नाशिक, अकोला में भी शुरु हुई इंडिया पोस्ट सर्विस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा अब सोलापुर, कोल्हापुर, नाशिक और अकोला में भी उपलब्ध होगी। सबसे पहले यह सेवा मुंबई, पुणे और नागपुर शहरों के बीच शुरू की गई थी। इसकी सफलता को देखते हुए अब इसका विस्तार सोलापुर कोल्हापुर नासिक और अकोला में भी कर दिया गया है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिया पोस्ट ग्राहकों के परिसरों से कंसाइनमेंट उठाएगा और इसे मध्य रेल और डाक मेल मोटर सेवा द्वारा संचालित की जा रही विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाएगा। अधिकारी के मुताबिक  इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक किफायती दर पर अपने सामान सुनिश्चित जगह पर पहुंचा सकते हैं।

ग्राहक इससे जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर  9324656108 या ईमेल आईडी adpsmailmah@gmail.com संपर्क कर सकते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से आम लोगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को आवश्यक और अन्य वस्तुओं से युक्त अपने बड़े आकार की कंसाइनमेंट को भेजने में  मुश्किल हो रही थी। भारी वजन के सामान डाकघर तक पहुंचाना भी ग्राहकों के लिए मुश्किल था  इसी परेशानी को देखते हुए  डाक विभाग और रेलवे ने मिलकर इसी साल 15 मई से यह सुविधा शुरू की जिसे अब दूसरे शहरों तक विस्तार दिया गया है।  

 

Created On :   1 July 2020 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story