चीन में फंसे भारतीय स्टूडेंट लौटना चाहते हैं भारत, परेन्ट्स को सता रही चिन्ता

Indian students in China want to return, parents worried about Corona
चीन में फंसे भारतीय स्टूडेंट लौटना चाहते हैं भारत, परेन्ट्स को सता रही चिन्ता
चीन में फंसे भारतीय स्टूडेंट लौटना चाहते हैं भारत, परेन्ट्स को सता रही चिन्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस ने दुनिया ही नहीं बल्कि देश में भी हाहाकार मचा दिया है। उन परिवारों के दिल पर क्या बीत रही है, जिनके बच्चे चीन में पढ़ रहे हैं, या जॉब कर रहे हैं, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इन परिवारों ने कभी सपना देखा कि उनका बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करे, एक अभिभावक के रूप में जो अपने बच्चे को बेस्ट देना चाहते हैं। वे अब अपने बच्चों की कुशलता के लिए दुआ मांग रहे हैं, जुबा पर यही लफ्ज़ हैं कि बस बच्चे ठीक-ठाक घर आ जाएं। 

Created On :   30 Jan 2020 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story