- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- India's mountaineer Bhavna Dehria celebrates Diwali at Kilimanjar, Africa's highest peak
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर मनाई दिवाली

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया की रहने वाली 27 साल की भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर दीपावली के दिन फतह हासिल कर भारत का तिरंगा लहराया। समुद्र तल से 5,895 मीटर यानी 19 हजार 341 फीट ऊंची उहुरू शिखर पर भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने 27 अक्टूबर 2019 दीपावली के दिन शिखर पर दीपक रख कर इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संदेश दिया। साथ ही पॉलीथिन के हर व्यक्ति को अपने स्तर पर कम उपयोग करने का आह्वान किया। भोपाल से फिजिकल एजुकेशन में एमपीइडी मास्टर्स की पढ़ाई करने वाली भावना डेहरिया ने अकेले ही यह चढ़ाई पूरी की। इस दौरान उनके साथ तंजानिया के गाइड थे। भावना ने यह ट्रैक 23 अक्टूबर को तंजानिया से शुरू किया और 26 अक्टूबर को रात 12 बजे आखरी कैम्प किबो हट से फाइनल चढ़ाई शुरू कर 7 घंटे 43 मिनट में किलिमंजारों की सबसे ऊंची चोटी उहुरू शिखर पर सुबह 7.43 बजे समिट किया।
रिकार्ड समय में तय की चढ़ाई
बतौर भारतीय महिला इतना कम समय में यह चढ़ाई अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। भावना डेहरिया ने इसी साल 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवेरेस्ट (8848 मी.) पर भी फतेह हासिल की थी और उसी दिन समिट करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम महिलाओं में एक होने का स्थान पाया है। पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया ने सोमवार 21 अक्टूबर को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के निवास सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद भोपाल से 21 अक्टूबर को ही दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई थी। दस दिवसीय अभियान में किलिमंजारों पर्वत चोटी की चढ़ाई करने के दौरान पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारों की चढ़ाई पूरी कर वही दिपावली मनाई। छिंदवाड़ा जिला के तामिया विकासखण्ड के शिक्षक एम. एल. डेहरिया की पुत्री सुश्री भावना डेहरिया ने बताया कि विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की है। सुश्री भावना डेहरिया ने बताया कि विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई वाले सात पर्वतों के शिखर पर चढ़ाई अभियान पूरा करना उनकी भविष्य की योजना है। अपने अभियान के बाद 31 अक्टूबर को भावना भारत वापस आएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक जाएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: दुष्कर्म के आरोपी पाखंडी बाबा को आजीवन कारावास
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस और दीपावली छिंदवाड़ा में मनाएंगे सीएम कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच ज कन्वर्सन का कार्य अधूरा, फिर भी दिसंबर तक ट्रेन संचालन का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: रेल लाइन से जुड़ गया छिंदवाड़ा-नागपुर, मालगाड़ी दौड़ी, अब पैसेंजर ट्रेन का इंतजार