अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Injured dead - case of culpable homicide has been filed against the actor
अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
 बेदी की कार से जख्मी ने तोड़ा दम अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता रजत बेदी की कार से टक्कर लगने के बाद जख्मी हुए व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने बेदी के खिलाफ दर्ज मामले में गैरइरादतन हत्या की धारा भी जोड़ दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभिनेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन अगर जांच में बेदी की गलती सामने आई तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बता दें कि महानगर के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम साढ़े छह बजे के करीब काम से वापस लौट रहे बेदी ने राजेश धूत नाम के एक 39 वर्षीय व्यक्ति को अपनी कार से टक्कर मार दी थी। राजेश सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह नशे में भी था। अभिनेता बेदी खुद राजेश को लेकर  कूपर अस्पताल गए थे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी थी। डीएन नगर पुलिस ने मामले में बेदी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी लेकिन मंगलवार देर रात राजेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने बेदी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा 304-ए जोड़ दी। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले राजेश की पत्नी और दो बेटियां हैं। मामले में आरोपी बेदी कोई मिल गया और पार्टनर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 
 

Created On :   8 Sept 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story