सड़क पर तड़प रहा था कर्मचारी, तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल

injured worker moan on the road tehsildar admitted him hospital
सड़क पर तड़प रहा था कर्मचारी, तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल
सड़क पर तड़प रहा था कर्मचारी, तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल

डिजिटल डेस्क  शहडोल । शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में कॉलरी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था। वहीं से गुजर रहे पुष्पराजगढ़ तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसे अपनी गाड़ी से बुढ़ार अस्पताल पहुंचाया और उसके फोन से परिजनों को जानकारी दी।
राजेंद्रा कॉलरी (खैरहा) में काम करने वाले संतोष द्विवेदी (45) पुत्र शीतल द्विवेदी अपनी ससुराल नौरोजाबाद से बाइक से लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर लालपुर बस स्टैंड के पास उनकी बाइक सड़क पार कर रहे नन्हू पंडित की बाइक से टकरा गई। हादसे में संतोष के सिर पर गंभीर चोट आई। वे सड़क पर ही खून से लथ-पथ पड़े हुए थे। आसपास तमाशबीनों की भीड़ लगी हुई थी। किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। इसी बीच टीएल की बैठक में शामिल होने अनूपपुर जा रहे तहसीलदार पंकज नयन तिवारी वहां से गुजरे। उन्होंने गाड़ी रोक कर पहले डायल 100 और 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। जब उनके आने में देर होने लगी तो लोगों की मदद से घायल को अपनी गाड़ी से ही बुढ़ार अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घायल के मोबाइल से ही परिजनों को इसकी सूचना दी। घायल का मोबाइल और पर्स उन्होंने अपने पास ही रख लिया था। तहसीलदार तिवारी ने बताया कि हॉस्पिटल ले जाने के पहले उन्होंने घायल के सिर पर एक कपड़ा बांधा, जिससे खून बहना बंद हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में इस तरह का हादसा हो चुका है, इसलिए उन्हें पता था कि खून किस तरह रोका जाता है।
परिजन ले गए धनपुरी- सूचना मिलने पर शहडोल से पहुंचे परिजनों को घायल को धनपुरी के कॉलरी हॉस्पिटल ले गए। बताया जाता है कि उनके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

Created On :   16 Jan 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story