- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Injured youth admitted to hospital are dead, suspected murder
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्सीडेंट बताकर अस्पताल में किया था दाखिल, हत्या का संदेह

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के रेलवे क्रासिंग सुकरी के समीप मंगलवार देर रात सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को कुछ युवकों ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां बताया गया कि युवक एक्सीडेंट में घायल हुआ है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम के दौरान खुलासा हुआ कि युवक की मौत संदेहास्पद है। मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार का गहरा घाव था। जिसकी वजह से उसके फेफड़े तक फट गए थे। चिकित्सक ने मामले को संदेहास्पद मानकर मृतक के कपड़े और बिसरा जब्त कराया है।
रात को घर से निकला था
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 11 जुन्नारदेव निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पिता टूटूराम आहके को रात लगभग 2.30 बजे जुन्नारदेव अस्पताल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सुबह 5.30 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि पिछलली रात दस बजे ओमप्रकाश किराना सामान लेकर मां कमलाबाई के साथ घर लौटा था। मां से उसने सौ रुपए मांगे। मां ने रुपए देने से इनकार किया तो वह बाइक लेकर घर से निकल गया था। इसके बाद देर रात संतोष नामक युवक घर आया, उसने ओमप्रकाश के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। जब वे अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश अपने साथियों के साथ किसी बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। इसके बाद वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उसके साथ बाइक पर एक राहुल नामक युवक भी था। रास्ते में वे लोग सड़क हादसे का शिकार हुए या किसी ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
गले से लेकर फेफड़े तक घाव
जिला अस्पताल में डॉ.अजय राठौर ने मृतक का पीएम किया। पीएम के दौरान मृतक के गले में गहरा घाव दिखाई दिया। जो सामान्यत: किसी सड़क हादसे में नहीं होता। मामले को संदेहास्पद मानकर चिकित्सक ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है कि युवक के गले से लेकर फेफड़े तक घाव था। जिसकी वजह से उसका फेफड़ा फट गया था।
क्या कहते हैं अधिकारी
युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां उसका पीएम हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने पर तय होगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है। मामले को संदेहास्पद मानकर जांच की जा रही है। -प्रतीक्षा मार्को, टीआई, जुन्नारदेव थाना
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे ट्रैक पर मिले 2 युवकों के शव, हत्या या दुर्घटना... जांच कर रही पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: एसडीएम कोर्ट में चली गोलियां, सुपारी किलर ने हत्या के आरोपियों को बनाया निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवा पत्नियों के नाम पर होगा खेती का सातबारा, करोड़ों से होगा सरकारी योजनाओं का प्रचार
दैनिक भास्कर हिंदी: बुजुर्ग किसान की पत्थर पटककर की हत्या - घसीटकर बाड़ी में फेंकी लाश, पैर बंधे मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: मां की हत्या के बाद बच्चों को दादा-दादी के सुपुर्द करने का आदेश