अगले सत्र से शुरू हो सकती हैं MBBS की क्लास

inspection of dean of medical college in district hospital
अगले सत्र से शुरू हो सकती हैं MBBS की क्लास
अगले सत्र से शुरू हो सकती हैं MBBS की क्लास

डिजिटल डेस्क शहडोल । मेडिकल कॉलेज शुरू करने जिला अस्तपाल में आवश्यक संसाधनों का जायजा लेने मेडिकल कॉलेज रीवा के प्रोफेसर एवं शहडोल के प्रभारी डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ डॉ. बघेल एवं डॉ. चतुर्वेदी भी थे। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. एन.के. सोनी, आरएमओ डॉ. जी.एस. परिहार के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद प्रभारी डीन ने सिविल सर्जन कक्ष में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल वार्डों, उपकरणों का भी निरीक्षण किया। आरएमओ डॉ.परिहार ने बताया कि प्रभारी डीन ने जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ, उपकरणों, वार्डों की पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार जो कमियां होंगी उनकी पूर्ति के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल में 80-80 बेड के सर्जिकल एवं मेडिकल वार्ड होना चाहिए। 600 एमए की एक्स-रे मशीन व सोनोग्राफी कलर डाप्लर मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। जिला अस्पताल में ही अस्थायी आफिस खोला जाएगा। जिला अस्पताल में वर्तमान में  सर्जिकल वार्ड की क्षमता 50 बेड है। डीन ने निरीक्षण में जिला अस्पताल में मेेडिकल कॉलेज के लिए किन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता पड़ेगी इसके बारें में जायजा लेकर निर्देश दिए। चांपा में 208 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण जारी है। अभी 60 फीसदी कार्य पूरा हुआ है। भवन की निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी को बनाया गया है। प्रोजेक्ट इंजीनियर एन.के.बार्वे के अनुसार जनवरी तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
अगले सत्र से  शुरु हो सकती हैं कक्षाएं
मेडिकल कॉलेज शहडोल में एमबीबीएस की कक्षाएं अगले सत्र से शुरू हो सकती हैं। शासन स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह में मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचेगी। यदि मानक सुविधाएं मिलीं तो अगले सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की हरी झंडी मिल सकती है।

Created On :   28 Oct 2017 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story