शिकायत करने वाले इंस्पेक्टर का सीआईडी के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार

Inspector Dange refused to record his statement in front of CID
शिकायत करने वाले इंस्पेक्टर का सीआईडी के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार
परमबीर सिंह मामला शिकायत करने वाले इंस्पेक्टर का सीआईडी के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच में हो रही देरी से नाराज पुलिस इंस्पेक्टर अनूप डांगे ने सीआईडी के सामने दोबारा बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। सिंह पर पब मालिक और अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का आरोप लगाने वाले डांगे ने जांच में देरी को लेकर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से शिकायत की थी। वलसे पाटील को पत्र भेजकर डांगे ने कहा था कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध आदेशों की शिकायत के नौ महीने बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं हुई। इसलिए इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी जाए। इसके बाद जांचक्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को सौंप दी गई। सोमवार को सीआईडी ने डांगे को बुलाया था। डांगे सीआईडी के नई मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचे तो जांच अधिकारी ने उन्हें एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन नाराज डांगे ने इससे इनकार कर दिया। डांगे ने कहा कि वे पहले ही दो बार बयान दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में सीआईडी को उनके पहले दिए बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू करनी चाहिए। बिना एफआईआर बार बार बयान दर्ज करने का कोई मतलब नहीं है। डांगे का आरोप है कि सिंह ने उन्हें मुंबई के गांवदेवी पुलिस स्टेशन में तैनाती के दौरान एक पब मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था। साथ ही झूठे आरोप लगाकर उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था। डांगे का यह भी दावा है कि सिंह ने बहाली के लिए अपने एक करीबी के जरिए उनसे मोटी रकम धूस के तौर पर मांगी थी। 


 

Created On :   10 Jan 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story