- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट आने की बजाय सरकार से...
कोर्ट आने की बजाय सरकार से करे ऑनलाइन जुआ-सट्टा की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन जुए व सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ी शिकायतों को लेकर सीधे कोर्ट आने की बजाय सरकार के संबंधित विभाग के पास इसकी शिकायत की जानी चाहिए। बांबे हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता को यह नसीहत दी हैं। इस विषय लेकर मुंबई निवासी हर्ष त्रिवेदी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि स्कील गेम इंडिया इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज ऑनलाइन जुआ अथवा सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन में संलिप्त है। इसलिए राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने कहा कि इस तरह के मामले को देखने के लिए उपयुक्त प्राधिकरण के सामने शिकायत करने के लिए कानून में विकल्प दिया गया है। याचिकाकर्ता को इस मामले को लेकर सीधे कोर्ट आने की बजाय पहले गृह विभाग व पुलिस को शिकायत देनी चाहिए थी। लेकिन याचिकाकर्ता ने ऐसा नहीं किया है। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को इस मामले के लिए उपलब्ध कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट देते हुए याचिका को खारिज कर दिया।
Created On :   7 Jun 2022 9:09 PM IST