- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिक्षकों के लिए अफलातून फरमान : होम...
शिक्षकों के लिए अफलातून फरमान : होम क्वारेंटाइन मरीजों के घर दिन में तीन बार जाकर लेनी होगी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर क्षेत्र में शिक्षकों को कोविड संक्रमण रोकने के लिए अफलातून आदेश दिया गया है। सावनेर में जो मरीज होम क्वारेंटाइन हैं, उनके घर रोज तीन समय भेंट देकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेना, एसजीओ-2 की जांच करना, तापमान की जांच करना, जानकारी रखने के आदेश दिए गए हैं। यह काम शिक्षक व आंगनवाड़ी सेविका को उनके नियमित काम संभालते हुए करना है। मरीजों में लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह से सीसी सावनेर अथवा मेडिकल या मेयो नागपुर में मरीजों को भर्ती करने का काम भी शिक्षक व आंगनवाड़ी सेविका को करना है।
जान से खेल रहा है प्रशासन
प्रशासन के इस आदेश पर महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने आपत्ति जताई है। शिक्षक परिषद के नागपुर विभाग कार्यवाह योगेश बन ने कहा कि इस प्रकार के अशैक्षणिक काम शिक्षकों को देकर सरकार उनकी जान से खेल रही है। यह भद्दा मजाक है। बन ने कहा कि सरकार ने इससे पहले भी शिक्षकों को टोल नाके पर दारू की दुकानों के सामने सेवाकार्य करने का आदेश दिया था। इस तरह के काम शिक्षकों से करवाना प्रताड़ना करने जैसा है। शिक्षक परिषद ने सरकार से यह आदेश त्वरित रद्द करने की मांग की है।
माता लक्ष्मी मंदिर में नहीं होगा कार्यक्रम
कलमेश्वर तहसील अंतर्गत चौदहवां मील स्थित अमरावती रोड पर वेना तलाब के तट पर स्वामी बेलखंडे तथा माता लक्ष्मी का भव्य मंदिर है। यहां धूलिवंदन के दिन गोपालकाला तथा महाप्रसाद वितरित किया जाता है। इस साल कोरोना महामारी के कारण मंदिर व्यवस्थापन समिति ने हर साल होनेवाला कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मंदिर में स्वामीजी तथा माता लक्ष्मी का मंगल स्थान तथा हवन, पूजा अर्चना समिति की ओर से की जाएगी। कार्यक्रम नहीं होने की जानकारी मंदिर समिति के नारायण लिचडे ने दी है। सभी भक्त अपने घर पर ही स्वामीजी का ध्यान करें तथा घर में ही रहें।
Created On :   28 March 2021 5:55 PM IST