कमजोर प्रोग्रेस वाली पांच एएनएम का पांच दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

Instructions given to deduct five days salary of five ANMs with weak progress
कमजोर प्रोग्रेस वाली पांच एएनएम का पांच दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
पन्ना कमजोर प्रोग्रेस वाली पांच एएनएम का पांच दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, खंड चिकित्सा अधिकारी देवेंद्रनगर डॉक्टर अभिषेक जैन की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रुप से आयुष्मान भारत कार्ड समय सीमा में बनाने एवं प्रतिदिन ग्रामसभा के माध्यम से  ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम सचिवों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन लक्ष्य से ज्यादा कार्ड बनाए जाए। इसके लिए सभी लोग जिन ग्राम पंचायतों में शिविर लग रहे हैं वहां पहले से प्रचार-प्रसार करें। प्रचार-प्रसार का माध्यम सोशल मीडिया, पम्पलेट, फ्लेक्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, माइकिंग आदि हो सकता है। जिसका उपयोग कर हमें ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने हैं। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि अनमोल ऐप में जिन एएनएम ने अच्छा कार्य किया है उनको आज सम्मानित भी किया जा रहा है। जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र गिरवाराए से एएनएम पूजा विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केंद्र जानवर से एएनएम समीना खान आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिन 5 एएनएम के द्वारा कार्य में उपलब्धि प्राप्त नहीं की गई है जिनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा है उनका पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी देवेंद्रनगर को दिए गए। नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी कार्यक्रम मेंं समस्त सीएचओ को निर्देशित किया गया कि एनसीडी के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों को फैमिली फोल्डर, सी बेक फार्म आशा कार्यकर्ताओं से भरवा कर एवं एएनएम सीएचओ के माध्यम से एनसीडी ऐप में रजिस्टर करें और  शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ सुविधाओं का लाभ दें। सभी अपने-अपने हेल्थ वैलनेस सेंटर पर योग शिविर भी संचालित कराएं जो पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, सीएचओ पद स्थापना स्थल पर नहीं रह रही है वह अपने पदस्थापना स्थल पर ही रहे। डॉक्टर अभिषेक जैन खंड चिकित्सा अधिकारी देवेंद्रनगर ने बताया कि आपके द्वार आयुष्मान भारत कार्ड 4.0 अभियान 18 अगस्त से 31 अक्टूबर तक  चलाया जाना है। जिसके लिए हम प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में सीएमएचओ स्टोर प्रभारी राजेश तिवारी एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती संध्या सिंह एवं समस्त एएनएम, सीएचओ एवं आशा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Created On :   29 Aug 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story