अकोला में 250 बेड का अस्पताल शुरु करने का निर्देश, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख का फैसला 

Instructions to start a 250-bed hospital in Akola, decision of Medical Education Minister Deshmukh
अकोला में 250 बेड का अस्पताल शुरु करने का निर्देश, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख का फैसला 
अकोला में 250 बेड का अस्पताल शुरु करने का निर्देश, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख का फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदर्भ के अकोला में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने वहां तत्काल 250 बेड का अस्पताल शुरु करने का निर्देश दिया है। देशमुख ने शुक्रवार को मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय और मेडिकल शिक्षा निदेशक डा तात्याराव लहाने को यह निर्देश दिया। देशमुख ने कहा कि इस काम में अमरावती के विभागायुक्त और अकोला के जिलाधिकारी मदद करें। अकोला के सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल में फिलहाल 450 बेड का कोरोना अस्पताल चलाया जा रहा है। इनमें से 60 बेड आईसीयू के हैं। लेकिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और बिस्तरों की जरुरत महसूस हो रही। अकोला में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल इस अस्पताल के लिए जरुरी डाक्टर व कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु है।

स्टाफ उपलब्ध होने  तक यहां कोरोना अस्पताल शुरु करने का निर्देश मेडिकल शिक्षा मंत्री ने दिया है। 250 बेड वाले इस कोरोना अस्पताल में 50 बेड आईसीयू के रहेंगे। इस अस्पताल के लिए लगने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व नर्सों की भर्ती स्थानीय स्तर पर करने के लिए कहा गया है। देशमुख ने कहा है कि जल्द से जल्द यह अस्पताल शुरु किया जाए। 

 
          
          


 

Created On :   7 May 2021 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story