- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज कुंद्रा को मिली अंतरिम राहत...
राज कुंद्रा को मिली अंतरिम राहत बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पिछले साल के साइबर अपराध से जुड़े मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत को आठ सितंबर 2021 बढा दिया है, लेकिन उन्हें अभी जेल में रहना पड़ेगा। क्योंकि अश्लील फिल्म बनाने के मामले में 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कुंद्रा अभी न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले सत्र न्यायालय ने कुंद्रा के पुराने मामले को लेकर दायर अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इस लिए कुंद्रा ने हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। साल 2020 के पुराने मामले में कुंद्रा पर ऑनलाइन तरीके से अश्लील समाग्री प्रसारित करने का आरोप है।
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एसके शिंदे को बताया गया कि अभी तक आरोपियों को निचली अदालत की ओर से इस मामले में जारी किए गए आदेश की प्रति नहीं मिली है। इस बात को जानने के बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई आठ सिंतबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है और तब तक कुंद्रा को मिली राहत को बरकरार रखा। कुंद्रा के साथ मामले में आरोपी उमेश कामत ने भी निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Created On :   26 Aug 2021 9:46 PM IST