अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बेचेगी 10 लाख की मूर्ति 

International company Yadro has launched a grand idol of Lord Shrinath ji
अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बेचेगी 10 लाख की मूर्ति 
बाजार में लांच अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बेचेगी 10 लाख की मूर्ति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतरराष्ट्रीय कंपनी याद्रो ने भगवान श्रीनाथ जी की भव्य मूर्ति बाजार में लांच की है। इस मूर्ति की कीमत 10 लाख रुपए तय की गई है। दक्षिण मुंबई के लोअर परेल स्थित पैलेडियन मॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कंपनी ने इस मूर्ति को लांच किया। इस भव्य मूर्ति के निर्माण में सोने सहित अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति के साथ  फूलों की एक शानदार माला के साथ दस्तकारी की गई है। इस मौके पर निरंजन हीरानंदानी, आभा सिंह, स्मिता जयकर, याद्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल लांबा, डॉ अनिल काशी मुरारका, निशा जामवाल आदि मौजूद थे। 

 

Created On :   11 Aug 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story