रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी 30 अगस्त से

International Seminar on Responsible Tourism from August 30
रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी 30 अगस्त से
पन्ना रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी 30 अगस्त से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म, यूके के लिए रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 30 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जा रहा है। भोपाल में 7 सितंबर को वल्र्ड ट्रेवल मार्केट रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉड्र्स भी आयोजित होंगे। यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली एक आईसीआरटी टीम मध्य प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों का दौरा करेगी। टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक एमडी डॉ. हेरोल्ड गुडविन करेंगे। टीम मध्य प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा करेगी। विभिन्न जिलों में ग्राम स्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। पन्ना जिले के मडला में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर एवं ओरछा में प्रोजेक्ट हमसफर की समीक्षा होगी। जारी कार्यक्रम अनुसार 30 और 31 अगस्त को टीम मितावली, बटेश्वर और ग्वालियर, 1 और 2 सितंबर को ओरछा और आसपास के गांवों राधापुर और लाडपुराखास, 3 और 4 सितंबर को खजुराहो, मडला, धमना और बसाटा का भ्रमण करेगी। 7 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आईसीआरटी वर्कशॉप एवं डब्ल्यूटीएम रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवाड्र्स का कार्यक्रम होगा। जबकि 8 व 9 सितंबर को टीम ढाबा, चेढका, सबरवानी, मढाई और पचमढी सहित गांवों का भ्रमण करेगी। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के प्रांगण में 5 सितंबर से 10 सितंबर तक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

Created On :   29 Aug 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story