- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चंदिया में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर...
चंदिया में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पकड़ा गया - 60 किलो गांजा सहित दो युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में घुसे गांजा तस्कर गिरोह को उमरिया पुलिस ने दबोचा है। चंदिया थाना क्षेत्र में तहसील कार्यालय के पास दो आरोपियों को वाहन सहित पकड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान एक युवक फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसडीओपी केके पांडेय ने चंदिया थाने में मामले का खुलसा करते हुए बताया कि गांजा तस्करों के बारे में जानकारी हासिल हुई थी। रविवार दोपहर चिन्हित एरिया में नाकेबंदी लगा दी गई। जैसे ही वाहन (सीजी 10 एफए 4265) तहसील कार्यालय समीप पहुंचा घरेबंदी करते हुए उसे रोका गया। इस बीच एक युवक खेत की तरफ कूदते हुए भाग निकला। वाहन के भीतर बैठे दो युवक संतोष कुशवाहा पिता मुन्ना लाल (32) निवासी गांधी ग्राम सिहोरा जबलपुर तथा राकेश पटेल पिता भैयादीन (30) निवासी राजापुरवा छतरपुर को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से 60 किलो गांजा मिला। इसकी बाजार में कीमत छह लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। वहीं फरार आरोपी का नाम इरफान निवासी बिलासपुर छग बताया गया है। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ ये दोनों युवक बाइक से बिलासपुर गए थे। वहां से बोलेरो वाहन लेकर कटनी माल पहुंचाना था। कटनी से दूसरे लोग इन्हें दो दिन बाद खाली गाड़ी वापस करते। वे लोग अनूपपुर, शहडोल जिले से होकर यहां पहुंचे थे। कार्रवाई में एएसआई पियूष गौतम, रावेन्द्र तिवारी, विवेक मिश्रा, महताप सिंह, हिमांशू पांडेय, दलबीर सिंह व इंद्रबहादुर ने अहम योगदान दिया।
Created On :   6 Oct 2020 6:13 PM IST