- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पार्सल के जरिए कनाडा से मुंबई और...
पार्सल के जरिए कनाडा से मुंबई और अहमदाबाद के लिए भेजी गई थी नशे की खेप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने विदेश से पार्सल के जरिए नशे की खेप मंगाने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। इसका खुलासा तब हुआ जब एनसीबी ने पुणे जिले में स्थित लोनावला पोस्ट ऑफिस से एक पार्सल बरामद किया। जांच के दौरान पार्सल में 1036 ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह भी खुलासा हुआ कि नशे की यह खेप कनाडा से आई थी और इसे मुंबई और अहमदाबाद में पहुंचाई जानी थी। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान लोनावला पोस्ट ऑफिस से गांजा भरा पार्सल मिला। इसके बाद एनसीबी नई मुंबई के नेरुल इलाके में रहने वाले ओमकार तुपे नाम के आरोपी तक पहुंची।
55 लाख का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
एनसीबी ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से भी 74 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मामले मेंं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहने वाले श्रीमय शाह नाम के आरोपी को भी एनसीबी ने दबोचा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 50 से 55 लाख रुपए है। मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी आगे किन लोगों तक नशे की खेप पहुंचाते थे इसकी छानबीन की जा रही है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   18 Oct 2020 5:50 PM IST