- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- ग्राम सड़क योजना में हुई अनियमितता...
ग्राम सड़क योजना में हुई अनियमितता की जांच करें, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने विधानमंडल में उठाया मुद्दा

डिजिटल डेस्क, अमरावती. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना यह दोनों योजनाएं अच्छी है। ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली योजना है, लेकिन योजनाओं पर ठीक से अमल नहीं हो रहा। जिससे सड़कों के काम लंबित हैं। जिसकी जांच क्या राज्य सरकार करेगी? इस तरह का प्रश्न पूर्व पालकमंत्री व कांग्रेस के विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने किया। नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतसत्र के सातवें दिन सभागृह के कामकाज में सहभाग लेते हुए एड. यशोमती ठाकुर ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से जवाब पूछा। हिंदू हदयसम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग परिसर के किसानोंं को हो रही त्रासदी को लेकर एड. ठाकुर ने इस समय सभागृह मेंं आवाज उठाई। महामार्ग से लगकर जिन किसानों की खेती है, उन्हें खेत में जाने के लिए पगडंडी मार्ग दिया जाएगा। ऐसा पहले दिन से राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से बार-बार कहा जा रहा था, लेकिन महामार्ग शुरू हुआ फिर भी अभी तक किसानों को उनके खेेत में जाने के लिए मार्ग नहीं मिला। इस ओर एड. ठाकुर ने सभागृह का ध्यान खींचा। बाधित किसानों को उनके अधिकार का रास्ता कब मिलेगा। समय सीमा निश्चित कर पगडंडी सड़क दो महीने या छह महीने में बनाएंगे यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
इस तरह की मांग एड. ठाकुर ने राज्य सरकार से की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना यह दोनों योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के गांव जोड़े जाएंगे। यह अकेले अमरावती जिले की समस्याएं नहीं हैं, समूचे राज्य की समस्या है।
एक-दूसरे पर हावी होकर कुछ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना से सड़कें बनाने का ठेका मिलता है। पांच या छह वर्ष सड़कों के काम चलते हैं। फिर भी सड़कें पूर्ण नहीं होती। इस गैर व्यवहार की राज्य सरकार से जांच करने की मांग एड. यशोमती ठाकुर ने सभागृह में की।
Created On :   28 Dec 2022 6:28 PM IST