- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राठोड पर लगे आरोपों की जांच अभी...
राठोड पर लगे आरोपों की जांच अभी पूरी नहीं- गृह मंत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने पुणे पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री तथा शिवसेना विधायक संजय राठोड को क्लीन चिट मिलने की खबरों का खंडन किया है। शुक्रवार को वलसे- पाटील ने कहा कि पूजा आत्महत्या प्रकरण में राठोड पर लगे आरोपों की जांच अभी जारी है। अभी तक पुलिस ने जांच रिपोर्ट नहीं दिया है। इसलिए रिपोर्ट मिलने से पहले को निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में वलसे- पाटील ने कहा कि पूजा आत्महत्या मामले की जांच के लिए पुलिस पर किसी का दबाव नहीं है। मैं पुलिस की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करता। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर मैं कुछ टिप्पणी कर सकूंगा।
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले राठोड को क्लीन चिट मिलने की खबरें चल रही थीं। लेकिन मुझे पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। चित्रा ने कहा कि यदि क्लीन चिट की खबरों में कोई सच्चाई नहीं तो पुणे पुलिस को एक बयान जारी करके स्पष्टीकरण देना चाहिए। चित्रा ने कहा कि राठोड के खिलाफ पुलिस ने अब तक मामला भी दर्ज नहीं किया है। हमारी उनके खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग कायम है।
Created On :   16 July 2021 9:49 PM IST