जांच रिपोर्ट : लो विजिबिलिटी के कारण कच्ची मिट्टी में उतारा था गो एयर का विमान, जानिए क्या कहता है मौसम

Investigation Report : Go Air Flight was Land in Raw Soil due to Low Visibility
जांच रिपोर्ट : लो विजिबिलिटी के कारण कच्ची मिट्टी में उतारा था गो एयर का विमान, जानिए क्या कहता है मौसम
जांच रिपोर्ट : लो विजिबिलिटी के कारण कच्ची मिट्टी में उतारा था गो एयर का विमान, जानिए क्या कहता है मौसम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गो एयर के विमान को हवाई पट्टी के पास कच्ची मिट्टी में उतारने की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें खुलासा हुआ कि डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरकर बंगलुरु पहुंचे विमान को कम विजिबिलिटी (Visibility) के कारण हवाई पट्टी के पास कच्ची मिट्टी में उतारा गया था। उस दिन सिर्फ 155 मीटर की विजिबिलिटी थी, जबकि विमान को उतारने के लिए 550 मीटर विजिबिलिटी जरूरी है। इसके अलावा यह पायलट के प्रशिक्षण और अनुभव पर भी निर्भर करता है कि मौका किस तरह संभाला जा सकता है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की जानकारी के अनुसार विमान क्रमांक 811 नागपुर से 11 नवंबर को सुबह 5.45 बजे बंगलुरु रवाना हुआ थी। बंगलुरु का मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। विमान के पायलटों ने सुबह 7.15 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर विमान उताराथा, लेकिन वो हवाई पट्टी पर ना उतरकर कच्ची मिट्टी वाली जमीन में उतर गया था। 

Created On :   2 Dec 2019 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story