राजीव गांधी बायो टेक्निकल सेंटर में शुरू होगी जांच, नीरी में सेंटर की टीम ले रही है प्रशिक्षण

Investigation will start in Rajiv Gandhi Bio Technical Center
राजीव गांधी बायो टेक्निकल सेंटर में शुरू होगी जांच, नीरी में सेंटर की टीम ले रही है प्रशिक्षण
राजीव गांधी बायो टेक्निकल सेंटर में शुरू होगी जांच, नीरी में सेंटर की टीम ले रही है प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नीरी में राजीव गांधी बायो टेक्निकल सेंटर की दो सदस्यीय टीम को कोविड 19 जांच संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड 19 की जांच सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में राष्ट्र संत तुकडोजी विवि के राजीव गांधी बायो टेक्निकल सेंटर में कोविड 19 की जांच व्यवस्था शुरू होने वाली है। नीरी के वाइरोलॉजी विभाग के डाॅ कृष्णा खैरनार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से नीरी को कोविड 19 जांच के लिए नए सेंटर शुरू करने और वर्तमान सेंटर्स की क्षमता बढ़ाने के लिए कोर सेंटर नियुक्त किया गया है। 
 

Created On :   14 May 2020 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story