- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आईपीएस अधिकारी अतुलचंद्र कुलकर्णी...
आईपीएस अधिकारी अतुलचंद्र कुलकर्णी बने एनआईए के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दाऊद गिरोह के खिलाफ चल रही एनआईए की कार्रवाई के बीच अब भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अतुलचंद्र कुलकर्णी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात किया गया है। गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलकर्णी को एक साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर इस पद पर तैनात किया गया है। कुलकर्णी फिलहाल राज्य के कारागृह विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में कुलकर्णी को तुरंत मौजूदा पदभार से मुक्त करने को कहा गया है। कुलकर्णी की नियुक्ति के लिए एनआईए के पुलिस महानिरीक्षक के पद को बढ़ाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के स्तर का कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कुलकर्णी अगले आदेश या एक साल तक इस पद पर रहेंगे। कुलकर्णी की एनआईए में नियुक्ति इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी फिलहाल मुंबई में सक्रिय दाऊद गिरोह पर शिकंजा कस रही है। कुछ दिनों पहले ही 29 ठिकानों पर छापेमारी कर दाऊद के करीबी समझे जाने वाले 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई है। कुलकर्णी के पास मुंबई पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) और महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख के तौर कर काम करने का अनुभव है। बेहद ईमानदार और काबिल अधिकारियों में शामिल किए जाने वाले कुलकर्णी अपने अनुभव के दम पर मुंबई में दाऊद गिरोह की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुलकर्णी राज्य के क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
Created On :   12 May 2022 9:08 PM IST