आईआरसीटीसी 8 जनवरी से डिवाइन महाराष्ट्र पर्यटक ट्रेन शुरु करेगी

IRCTC to start Divine Maharashtra Tourist Train from January 8
आईआरसीटीसी 8 जनवरी से डिवाइन महाराष्ट्र पर्यटक ट्रेन शुरु करेगी
आईआरसीटीसी 8 जनवरी से डिवाइन महाराष्ट्र पर्यटक ट्रेन शुरु करेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मध्य भारत के प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करने के लिए डिवाइन महाराष्ट्र पर्यटक ट्रेन का परिचालन शुरु करेगा। यह यात्रा पांच दिन की होगी, जो 8 जनवरी को शुरु होगी 12 जनवरी को खत्म होगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि 8 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एसी डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन शुरु होगी। चार रात और पांच दिन के दौरे में डिवाइन महाराष्ट्र मध्य भारत में प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करेगा। इस यात्रा में दो ज्योर्तिलिंगों महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर, शिरडी साईं और शनि शिंगनापुर मंदिरों और यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल एलोरा गुफाओं को वर किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र डिवाइन ट्रेन को घरेलू पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार की पहल देखो अपना देश की त र्ज पर तैयार किया गया है। टूर पैकेज की लागत घरेलू पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 24,120 रुपये से शुरु होगी। यात्रा के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरती जाएगी।

 

Created On :   16 Dec 2020 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story