- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएमसी घोटाला मामले में पक्षकार...
पीएमसी घोटाला मामले में पक्षकार बनना चाहता है आईआरपी, दायर याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले के मामले में आरोपी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के निदेशकों की संपत्ति बेचने से जुड़ी याचिका में इनसालवेंसी रेजल्यूशन प्रोफेशनालिस्ट (आईआरपी) ने बांबे हाईकोर्ट में पक्षकार बनाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों एचडीआईएल की संपत्ति बेचने के लिए पूर्व न्यायाधीश राधाकृष्णनन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। यह कमेटी पेशे से वकील सरोश दमानिया की ओर से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद गठित की गई थी।
दरअसल यह कमेटी आईआरपी के पक्ष को नहीं सुन रही है। इसलिए उसने हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। एचडीआईएल ने बैंक ऑफ इंडिया से भी कर्ज लिया था। जिसके लिए आईआरपी की नियुक्ति की गई है। न्यायमूर्ति आरवी मोरे की खंडपीठ ने आवेदन पर गौर करने के बाद मामले की सुनवाई चार सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   10 Feb 2020 7:47 PM IST