- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Irrigation scam tenders are being investigated, 24 projects are under investigation
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला : 262 टेंडर खंगाले जा रहे , 24 प्रकल्पों की जांच जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के बहुचर्चित सिंचाई घोटाले पर अतुल जगताप द्वारा दायर 4 जनहित याचिकाओं को हाईकोर्ट ने अंतिम सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि विदर्भ के सिंचाई प्रकल्पों का काम कहां तक पहुंचा है। इधर, एसीबी ने भी कोर्ट में अपना शपथ-पत्र प्रस्तुत कर कोर्ट को बताया कि राज्य के 24 सिंचाई प्रकल्पों में हुए भ्रष्टाचार की जांच जारी है। इसमें 18 प्रकरणों की जांच पूरी हो चुकी है। चार्जशीट प्रस्तुत करने के लिए सरकार की अनुमति लंबित है। चार प्रकरणों में जांच अंतिम चरण में है। एक प्रकरण में चार्जशीट प्रस्तुत करने के लिए ठोस सबूत नहीं मिल सके, एसीबी ने इसे बंद करने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर रखी है।
लंबा वक्त लगेगा
एसीबी के अनुसार, एसआईटी की ओर से विदर्भ के 16 सिंचाई प्रकल्पों में कुल 262 टेंडर की जांच की गई। इसमें गोसीखुर्द प्रकल्प में 1 से 25 करोड़ के 155 टेंडरों की जांच की गई। अनेक ठेकेदार असम, दिल्ली, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से हैं। जांच के लिए एसीबी को लंबा वक्त लगेगा।
यह है मामला
हाईकोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता अतुल जगताप और जनमंच संगठन ने स्वतंत्र जनहित याचिकाएं दायर की हैं, जिस पर कोर्ट एक साथ सुनवाई ले रहा है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से नजदीकियों के चलते बाजोरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को सिंचाई प्रकल्पों के कांट्रैक्ट मिले हैं। दावा है कि कांट्रैक्ट हथियाने के लिए कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है। मामले में पूर्व में एसीबी ने कोर्ट में स्पष्ट किया था कि संदीप बाजोरिया की कंस्ट्रक्शंस कंपनी के पास जिगांव प्रकल्प के काम का ठेका प्राप्त करने के लिए जरूरी पात्रता नहीं थी, इसके बाद भी निरीक्षण समिति ने उसे पात्र करार दिया। एसीबी ने बाजोरिया समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में जगताप की ओर से एड.श्रीधर पुरोहित, जनमंच की ओर से एड.फिरदौस मिर्जा और राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद जयस्वाल ने पक्ष रखा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला : खुल रही एक के बाद एक फाइलें, 12 मामलों में पूछताछ बाकी
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला : रिटायर्ड जजों की समिति गठित करने पर हो सकता है निर्णय ,अगली सुनवाई 23 अगस्त को
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला: रिटायर्ड जजों की समिति पर राज्य सरकार ने जताया ऐतराज
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला : हाईकोर्ट का निर्देश- दो माह में ट्रायल पुरा करे निचली अदालत
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला: एसीबी खुद कर रहे हैं जांच, सरकार ने HC को समिति गठित करने से रोका