- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चुनाव में काले धन पर लगाम - आयकर...
चुनाव में काले धन पर लगाम - आयकर विभाग ने तैनात किए 603 अधिकारी, टोलफ्री-व्हाट्सएप नंबर जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल रोकने के लिए आयकर विभाग ने भी कमर कस ली है। राज्यभर में 603 अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा लोग कालेधन की शिकायत कर सकें इसके लिए टोल फ्री और ह्वाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से सिर्फ मुंबई में ही अब तक चार करोड़ रुपए की नकदी पकड़ी जा चुकी है। आयकर विभाग के प्रबंध निदेशक (छानबीन) नितिन गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कालेधन का इस्तेमाल रोकने के लिए सोशल मीडिया, रेडियो चैनलों, अखबारों आदि के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों के लिए भी टोल फ्री और ह्वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं जिससे वे इसकी सूचना विभाग को दे सकें। गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग ने कालेधन को पकड़ने के लिए पुणे विभाग में 259, मुंबई विभाग में 216 और नागपुर विभाग में 128 अधिकारियों को तैनात किया है। अगर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों पर भी आयकर विभाग की टीम तैनात रहेंगे। इसके अलावा तुरंत कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पांस टीमें बनाईं गईं हैं जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच जाएं।
लोकसभा चुनाव में पकड़ी गई थी 28 करोड़ की नकदी
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान राज्यभर में कुल 28 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी। इनमें से करीब 17 करोड़ रुपए सिर्फ मुंबई में बरामद हुए थे। हालांकि छानबीन के दौरान बरामद किसी भी रकम का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सीधा संबंध नहीं जुड़ा।
यहां करें कालेधन की शिकायत
विभाग टोल फ्री नंबर ह्वाट्सएप नंबर फैक्स नंबर
नागपुर 18002333785 9403391664 0712-2525844
पुणे 18002330700 7498977989 020-24268825
18002330701
मुंबई 1800221510 9372727823 022-22045936
9372727824
Created On :   1 Oct 2019 9:50 PM IST