उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे पर आशंका जताना उचित नहीं- शरद पवार  

It is not appropriate to raise apprehensions on Uddhav Thackerays visit to Aurangabad: Sharad Pawar
उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे पर आशंका जताना उचित नहीं- शरद पवार  
बयान उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे पर आशंका जताना उचित नहीं- शरद पवार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद में आपदा प्रभावित किसानों से मुलाकात को लेकर भाजपा और शिंदे गुट की आलोचना पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री का बचाव किया है। रविवार को पुणे के बारामती में पवार ने कहा कि लोगों का सुख और दुख जानने के लिए किसी ने दौरा किया है तो उसमें आशंका व्यक्त नहीं करनी चाहिए। उद्धव को दौरे के बाद किसानों को मदद के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को सुझाव भी देना चाहिए। उसका लाभ यदि किसानों को मिलता है तो यह अच्छा होगा। पवार ने कहा कि बीते दिनों उद्धव की तबीयत ठीक नहीं थी। स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे दौरे पर निकले हैं उनके दौरे को लेकर सवाल खड़े नहीं किया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि राज्य में बीते दिनों अतिवृष्टि से फसलों का हुए नुकसान के लिए सरकार को मदद करनी पड़ेगी। लेकिन अतिवृष्टि का दूसरा एक पहलू भी है। जब अतिवृष्टि होती है तब भूगर्भ के जल का स्तर बढ़ता और कुओं व तालाबों में पानी बढ़ता है। इससे अगले एक साल में फसलों का उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है। इस वर्ष ज्यादा बारिश से गन्ने की फसल भी अच्छी है। पवार ने कहा कि बारिश के कारण मौजूदा फसलों का नुकसान जरूर हुआ है। मगर अगले दो फसलों में उत्पादन अधिक हो सकता है। 

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा- शरद पवार 

पवार ने बताया कि वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने के बाद उसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जिस जगह संभव होगा मैं वहां पर एक बार भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लूंगा। पवार ने कहा कि भारत जोड़ो का मतलब विभिन्न जाति और धर्मों को लोगों को एकत्रित करना है। इसके जरिए समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। 

 

Created On :   23 Oct 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story