दोस्त के कहने पर लड़की को बचाने जाना पड़ा महंगा
डिजिटल डेस्क, जवाहरनगर (भंडारा). पेट्रोलपंप ठाणा परिसर के न्याहारवानी मार्ग पर सोमवार को युवक की हत्या मामले में जवाहरनगर पुलिस ने देर रात भंडारा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भंडारा निवासी तनवीर पठान (19) बताया गया है। जानकारी के अनुसार किसी दोस्त के कहने पर लड़की को बचाने के चक्कर में आवेश हसन शेख की हत्या हुई है। जबकि श्रेयश वहाने (17) की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार श्रेयश वाहने यह सोमवार दोपहर को अपने दोस्त के साथ खरबी गांव में था। इसी दौरान श्रेयश को प्रणय कांबले ने फोन कर कहा कि तनवीर यह भल्या की पहाड़ी पर किसी लड़की को थप्पड़ मार रहा हैं। उस समय श्रेयश व उसके चार दोस्त मौके पर पहुंच गए और तनवीर को मारपीट बंद करने को कहा। लेकिन तनवीर ने पहले प्रणय को आने दे, ऐसा कहा। इस बीच दोस्त के कहने पर आवेश शेख भी वहां पहुंच गया और उसने तनवीर को विवाद न करते हुए पुलिस थाने में चलने लिए कहा। इससे गुस्साएं तनवीर ने आवेश के गर्दन, गाल व हाथ पर चाकू से वार किया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीचबचाव करने दौड़े श्रेयश के कंधे पर चाकू से वार किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर उस पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जवाहरनगर पुलिस ने आरोपी तनवीर पठान समेत दो लोगों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर बोरकुटे जांच कर रहे हैं।
Created On :   5 April 2023 7:30 PM IST