जबलपुर ने जीता राज्यस्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट

Jabalpur wins state level tournament
जबलपुर ने जीता राज्यस्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट
जबलपुर ने जीता राज्यस्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट

डिजिटल डेस्क ककरहटी पन्ना।अन्तर्राज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट के फाईनल में जबलपुर ने नरसिंहपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। दोनों टीमों के बीच पांच सेटों तक चले रोमांचक मैच में एक-एक अंक के लिये संघर्ष देख उपस्थित सैकड़ों दर्शक मैच का आनंद लेते रहे । इस टूर्नामेन्ट में 10 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार विनय पाण्डेय एवं घनश्याम गुप्ता के द्वारा रखा गया एवं उपविजेता टीम को सहकारी समिति ककरहटी ने 7 हजार रूपये ईनाम दिया गया। फाईनल मैच में रैफरी अनुराग विश्वकर्मा एवं स्वदेश हरिजन रहे तथा निर्णायक रैफरी कृष्णकुमार पाठक, दीपक खरे एवं रमेश द्विवेदी रहे। 
 

Created On :   26 Dec 2019 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story